कम बिज़ली  में जल्दी ठंडा करेगा AC ,यह       बातें जानें

गर्मी शुरू हो गई है ,जिस कारण AC  चालू हो चुके हैं ,लू ज्यादा होने के कारण AC बिजली ज्यादा खा रहें हैं,अगर आप इस तरह से AC चलाओगे तो आपकी बिजली का बिल बहुत कम हो जाएगा

AC की सही कूलिंग के लिए कमरे में कम से समान रखें जितना समान ज्यादा उतनी कूलिंग कम होगी ,Ac को ज्यादा समय समान को ठंडा करने में लग जाएगा

AC  को 24 डिग्री पर चलाएं ,कई लोग 16 डिग्री पर चलाते  हैं ,जिस के कारण बिजली का बिल ज्यादा आता है

AC के कमरे में अगर सीधी धूप आ  रही हो या ,कमरे को वाल पुट्ठी या रंग न किया हो तो भी ,आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा 

जिस भी कमरे में AC लगाया हो उस कमरे की हवा लीक नहीं होनी चाहिए , खिड़की दरवाजे बंद चाहिए ,नहीं तो कूलिंग बाहर निकल जाएगी 

AC  की कूलिंग जल्दी पाने के लिए ,कमरे में पंखा चला देना चाइए जिस से कमरे का तपमान जल्दी कम होगा

AC की सर्विस का ख़्याल  रखें ,सर्वस समय पर न होने के कारण AC  कूलिंग नहीं करेगा