इन्वर्टर बैटरी की वारंटी  के नाम पर धोखा

ग्राहक के दिमाग से कैसे खेला    जाता ?

ग्राहक को Box  के ऊपर लिखा हुआ दिखाया जाता है  जैसे 24 ,30,36,48,60,72 month warranty, ग्राहक सोचता है बहुत बड़ी वारंटी है, क्योकि बड़ी रकम दिखी है , कपनी यह साल में क्यों नहीं लिखती ,inverter battery warranty

तो क्या हमारी बैटरी 5 साल तक सेफ है या हम कह सकते हैं कि हमने एक बार पैसे लगा दिए उसके बाद 60 महीने यानी 5 साल बैटरी खराब हो जाए तो हमें कोई चिंता नहीं लेकिन ऐसा नहीं है सबसे पहले जब भी आप बैटरी लेते हो तो दुकानदार से पूछे के भैया हमें इसकी गारंटी बताओ कि कितनी है क्योंकि हमें वारंटी से कुछ भी लेना देना नहीं है।

जहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं आजकल जितनी भी इन्वर्टर बैटरी आती है वह सभी ट्यूबलर टेक्नोलॉजी में है जिसकी लाइफ 5 साल से 7 साल तक है कई बार ऐसा होता है कि जब आप नई बैटरी लगाते हो तो साल डेढ़ साल या 2 साल के अंदर अंदर आपकी बैटरी का बैकअप कम हो जाता है तभी आपको पता चलता है कि यह बैटरी खराब है।

आपकी इन्वर्टर बैटरी की जो टोटल वारंटी थी वह 60 महीने की थी, जिसमें 30 महीने गरंटी के जो कि आपने यूज कर लिए, इसके बाद 30 महीने के बाद बैटरी में कोई प्रॉब्लम आती है तो बैटरी कंपनी में जाएगी वहां पर यह देखेगी क्या यह 30 महीने से ऊपर कितने महीने हुए हैं, यह प्रो राटा का फार्मूला लगाकर किया जाता है।

अगर आपकी बैटरी 40 महीने चली है तो आपको नई बैटरी के साथ इसमें इतने पैसे देने पड़ेंगे। अगर आपकी बैटरी 50 महीने चली है तो आपको इतने पैसे नई बैटरी के साथ इतने देने पड़ेंगे,अगर आपकी बैटरी 55 महीने चली है तो फिर आपको इतने पैसे देने पड़ेंगे।

बॉक्स पर वारंटी ग्राहक को लुभाने के लिए किया जाता है, इसमें ग्राहक का कोई फायदा नहीं होता। जभ भी आप नई इन्वर्टर बैटरी लें सिर्फ़ गरंटी के बारे में ही पूछें।