555 आईसी यह सर्कट
अत्यंत प्रचिलत 555 टाइमर आईसी के प्रयोग से बनाया गया है। जहां 555 आईसी का ऐटेबल ओसीलेटर के रूप में किया गया है। जहां आप आईसी 555 से बने सर्कट में हल्के फुल्के परिवर्तन कर अत्यंत मजेदार 8 सर्किट बनाकर आईसी 555 को अपने हॉबी सर्कट परिवार का एक सदस्य ही बना लेंगे।इस सर्कट का बहुत प्रयोग करने के लिए इसमें 4 टर्मिनल ABCDप्रयोग किए गए हैं।
हम उनके साथ आवश्यकता अनुसार कुछ रेसिस्टेंस, प्रीसेट,LDR इत्यादि को जोड़कर इसका बहुउपयोग कर सकते हैं।
555 संगीत उत्पन्न करने वाला यंत्र:
इसके लिए मास्टर सर्किट के टर्मिनल ए और सी से रेसिस्टेंट बैंक के कनेक्शन 1,2 में दिखाए गए सर्कट के अनुसार करें ।
2 नंबर अंधेरा होते ही स्विच का ऑन होना:
इस सर्कट में टर्मिनल a और c के बीच 27 k की रेसिस्टेंट लगाएं। अब टर्मिनल b और d के बीच एक ldr लगाएं । इसके बाद b और c के बीच 100 k का प्रीसेट लगाएं ।
इसके बाद एलडीआर को अंधेरे में सर्कट को।ऑन होने के अनुसार प्रीसेट को धीरे-धीरे घुमाकर एडजस्ट करें ।
नंबर 3 रोशनी पढ़ते ही ऑन होने वाला सर्कट:
रोशनी होते ही सर्कट या बलब इत्यादि कार्य करने लगे इसके लिए सबसे पहले टर्मिनल aऔर c के बीच 27 k और इसके बाद b और d के बीच 100 k प्रीसेट लगाए ।इसके बाद b और c के बीच ldr लगाएँ। पहले की तरह इस बार भी
प्रीसेट को रोशनी पड़ते ही सर्कट ऑन होने के लिए पुनः एडजस्ट करें ।कनेक्शनों के लिए निमन डायग्राम देखें 1.4 वाला
नंबर 4 चोर पकड़ने वाला अलार्म:
इस सर्कट का प्रयोग चोर पकड़ में गोपनीय वस्तुओं की सुरक्षा इत्यादि के लिए किया जा सकता है। बहुउपयोगी सर्किट को चोर पकड़ने वाला अलार्म बनाने के लिए सबसे पहले ए और सी के बीच 22 k तथा बी और सी के बीच 10 k की रेसिस्टेंट लगाएँ ।
इसके बाद b और d के बीच एक अत्यंत पतला वायर जोड़कर खिड़की दरवाजे इत्यादि में इस प्रकार बांधे के दरवाजा खोलने की कोशिश करने से वायर टूट जाए वायर टूटते ही आई सी की पिन नंबर 3 पर आउटपुट आ जाने से तुरंत अलार्म बज उठेगा।
नंबर 5 बारिश होने की सूचना देने वाला यंत्र:
यह अलार्म की विशेषता यह है कि बारिश होते ही यह अलार्म बज उठेगा इस सर्कट का प्रयोग बारिश होने की सूचना देने के लिए कुछ परिवर्तन करने पड़ेंगे जिसके लिए सबसे पहले टर्मिनल a और c के बीच चित्र 1.6 पॉइंट के अनुसार रेन सेंसर लगा दे ।
रेन सेंसर पर पानी पढ़ते ही उनकी टर्मिनेटआपस कंडक्ट करने से आईसी 555 तुरंत किरिणिवत हो जाएगी जिससे अलार्म बजे उठेगा ।
6 नंबर डोर बजर :
इस सर्कट का प्रयोग आप दरवाजे पर घण्टी के लिए भी कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप टर्मिनल a और cके बीच 100 k टर्मिनल a और d के बीच 12 के की रेसिस्टेंट लगाएं ।
कनेक्शनों के लिए चित्र 1.7 देखें,
प्रीसेट एडजस्ट करके सर्कट से प्राप्त आवाज की बांछित टोन सेट करें।
no7 कंपोनेंट टेस्ट :
द्वारा आप कॉम्पोनेन्ट की भी जांच कर सकते हैं को कॉम्पोनेंट टेस्टर में बदलने के लिए सबसे पहले टर्मिनल बी और सी के बीच 1k के की तथा ए और सी के बीच टेस्टिंग प्रोब जोड़ें और आपके भी कम्पोनेन्ट की स्थिति के आधार पर ही स्पीकर से ऑडियो सुनाई देगी।चित्र 1.8 देखने का
पहले सभी कंपोनेंट की जांच कर द्वारा प्राप्त ऑडियो को जांच का सही तरीका माने
नंबर 8 ऑडियो सिगनल इन्जेक्टर:
ऑडियो चेक करने के लिए ऑडियो सिग्नल का उपयोग अत्यंत उपयोगी है सर्कट को ऑडियो सिग्नल इन्जेक्टर बनाने के लिए सबसे पहले आप a और c के बीच के 1m का प्रीसेट लगाएं इसके बाद 10 के की रेसिस्टेंट टर्मिनल बी और सी के बीच चित्र 1.9 के अनुसार लगाएं
तो आज के इस पोस्ट में हमने आपके लिए 555 आईसी के ऊपर काफी सर्किट डिजाइन करके दिए हैं तो अगर आपको हमारी पोस्ट बढ़िया लगे तो आगे अपने दोस्तों को शेयर भी करें और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब फॉलो भी