Best Inverter AC v/s Non Inverter AC

Inverter Ac v/s Non Inverter Ac

आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि हमेंअपने घर में Inverter AC क्यों नहीं लगना चाहिए।आज हम इसी विषय के ऊपर बात करेंगे। सबसे पहले हमें शॉर्ट में यह समझना पड़ेगा कि Inverter AC और नॉन इनवर्टर एसी क्या है। कई लोग Inverter AC को इस तरह से समझ लेते हैं कि यह हमारे घर का जो Inverter है इसके ऊपर चलेगा ऐसा नहीं है।

Inverter AC and Non Inverter AC क्या अंतर होता है

मैं आपको जहां पर पहले ही बता देना चाहता हूं कि जो Inverter AC है इसकी टेक्नोलॉजी होती है। जिसके अंदर दो पी.सी.बी लगाए जाते हैं और इसका जो कंप्रेसर है जा मोटर है वह डीसी मोटर होती है। जिसको बी एल डीसी मोटर बोलते हैं क्योंकि आजकल इसी मोटर का जमाना है।

इन मोटर की लाइफ बहुत ज्यादा होती है और यह डीसी वोल्टेज के ऊपर चलती है तो एक से डीसी वोल्टेज बनाने के लिए इसके अंदर पीसीबी लगाए जाते हैं और जो इसकी मोटर होती है जहां हम इसको कंप्रेसर भी बोल देंगे। यह वेरिएबल स्पीड में होते हैं जाने के जिस तरह से हमारे रूम का टेंपरेचर कम ज्यादा होगा। उसी तरह से ही इसकी जो कंप्रेसर की स्पीड है वह काम ज्यादा होगी।

जो नॉन इनवर्टर ए सी है यह फिक्स स्पीड में रहते हैं , इसमें जा तो कंप्रेसर बंद होगा या चालू रहेगा और जब बंद होगा तो आपकी बिजली की खपत जीरो रहेगी और जब चालू रहेगा तो इसकी बिजली की खपत जितने वाट का यह है उतने ही रहेगी। जो इनवर्टर एसी है इनकी बिजली की खपत Inverter AC से काफी कम है।

inverter AC के फायदे और नुक्सान :

अगर यह सही रूम में लगाया गया हो तो अगर आपने इसको गलत जगह पर लगा दिया हैं तो आपका जो बिजली का बिल है वह नॉन इनवर्टर एसी से भी ज्यादा आएगा। तो आज हम इसी के ऊपर ही बात करेंगे सबसे पहले Inverter AC की कुछ खुबीओ और कुछ कमीओ के बारे में जान लेते हैं। जो इनवर्टर एसी है इसकी आवाज काफी कम होती हैऔरअगर हम इसकी बात करें कूलिंग की तो जो इसकी कूलिंग है वह नॉन इनवर्टर एसी के मुकाबले स्लो होती है।

अगर हम इसकी रिपेयर की बात करते हैं तो Inverter AC की रिपेयर का खर्च ज्यादा रहेगा। Non Inverter ACका रिपेयर का खर्च कम रहता है। जो इनवर्टर एसी है यह आपकी जो घर की वायरिंग है जहां बिजली की मेन लाइन है इसके ऊपर एकदम से लोड नहीं डालेगा। क्योंकि इसका जो कंप्रेशन है वह धीरे-धीरे स्टार्ट होता है।

लेकिन जो Non Inverter AC है वह जितने वाट का है उसका एकदम से लोड पुरी मेन लाइन के ऊपर ही आ जाता है। जिसके कारण फ्लकचुएशन होने का खतरा बना रहता है। अगर हम बात करते हैं Non Inverter AC , इनवर्टर ए सी के मुकाबले 8 से 10000 रुपया सस्ता मिलेगा। अगर आप नया Inverter AC लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आप यह जानकर चलो के जहां पर आपने इसको इंस्टॉल करना है।

Iverter AC आपके कौन से कमरे में लगे, जिसके साथ आपका बिजली का बिल कम हो जाये

वह रूम कैसा है मैं जहां पर आपको कुछ मुख्य कारण बताना चाहता हूं जिसके कारण आपका जो बिजली का बिल है वह कम हो जाएगा अगर आप इस पोस्ट के अनुसार अपने रूम को देखोगे तो सबसे पहली बात है जो आपका रूम है वहज्यादा से ज्यादा 13 x 13 फीट का होना चाहिए जैसे काम होना चाहिए जो उसकी छत है उसकी ऊंचाई ज्यादा से ज्यादा 9 फीट होनी चाहिए।

जो आपका कमरा है वह प्लास्टर हो और उसके ऊपर कोई कलर वॉल पुट्टी वॉलपेपर पी.वी.सी अगर लगी होगी तो आपको इसका रिस्पोंस बहुत बढ़िया आने वाला है। क्योंकि अगर आप सीधा प्लास्टर वाले कमरे के ऊपर इसको लगा देंगे तो आपका जो बिजली का बिल है वह भी ज्यादा आएगा इसके बाद जो आपका रूम है इसके ऊपर सीधी धूप नहीं आनी चाहिए। अगर आपने दिन के समय इसको ज्यादा चलाना है और इसके कारण आपकी जो दीवार है वह गर्म होगी और इसको ठंडा करने में इसको बहुत समय लगेगा

जिसके कारण आपका बिजली का बिल है वह बहुत ज्यादा आएगा। इसके बाद जो आपकी छत है यह भी ज्यादा गर्म नहीं होनी चाहिए कई बार ऐसा होता है कि हमारी छत के ऊपर सीधी धूप आएगी जिसके कारण हमारी जो शत है वह गर्म रहेगी जिसको ठंडा करने में इसकी बहुत ज्यादा एनर्जी लगेगी जिसके कारण बिजली का बिल कम नहीं होगा।

इसके बाद जो मुख्य कारण है कि आपका जो कमरा है वह एयर टाइट हो यानी कि उसे कमरे की हवा बाहर नहीं जानी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हमारे कमरे में ज्यादा विंडो है या रोशनदान होते हैं या हमारा डोर बार-बार ओपन होता है। अगर आपके कमरे में इसमें से कोई भी कारण है तो भी आपको इनवर्टर ए सी नहीं लगाना चाहिए

कई बार हम ऐसे कमरे में Ac लगा देते हैं जैसा कि आपके घर में ज्यादा बच्चे हैं बार-बार जो आपके रूम का डोर है ओपन करेंगे तो भी आपको इसका फायदा नहीं मिलने वाला क्योंकि यह Inverter AC इस तरह से काम करता है जैसा कि मन कर चले कि आपके कमरे का टेंपरेचर स्टार्टिंग में 30 डिग्री है। जब आपने ऐ सी चलाया उसके बाद जैसे-जैसे कूलिंग होती होती जाएगी कमरा ठंडा होता चला जाएगा।

Inverter AC को चालते समय इन बातों को ख्याल रखें

तो इसकी जो स्पीड है कंप्रेसर की वह कम होती जाएगी तो जैसे-जैसे ज्यादा कमरा ठंडा होगा मानकर चल अपने 24 डिग्री के ऊपर रखा तो फिर तब तक कंप्रेशन की स्पीड काफी स्लो हो जाएगी जब कंप्रेसर की स्पीड स्लो होगी तो बिजली की खपत कम होगी।

अगर बार-बार डोर ओपन रहेगा तो कॉलिंग आपकी बाहर की तरफ जाएगी जिसके कारण आपका कमरे का टेंपरेचर ज्यादा होगा और यह फिर से ज्यादा स्पीड में चलेगा। अगर जितना मैंने आपको जहां पर बताया उसमें से आपके रूम में कोई भी बात है उसको आप सही नहीं करोगे तो फिर आपको Inverter AC लगाने का कोई भी फायदा नहीं है।

Inverter AC v/s Non Inverter AC colling

इसकी जगह आप नॉर्मल ए सी लगा ले। Inverter AC में एक बात और रहती है की जो इसकी की कूलिंग है वह आपको एक से मिलेगी ऐसा नहीं है कि कभी आपको गर्मी लगेगी कभी आपको ठंड क्योंकि जो Non Inverter AC है यह वाला एक जब तक चलेगा। तब तक आपको ठंड देगा मन कर चले अपने अपने नों इनवर्टर ए सी का टेंपरेचर रिमोट से 24 डिग्री पर सेट किया है जैसे ही कमरे का टेंपरेचर 24 होगा तब आपका जो एक है वह बंद हो जाएगा और उसके बाद जो आपका रूम है वह फिर से गर्म होने लगेगा और गर्म होते-होते आपको भी गर्मी महसूस होगी।

तो वहीं अगर हम बात करते हैं Inverter AC की तो यह अगर हम 24 पर रखेंगे यह लगातार 24 पर चलता रहेगा लेकिन इसकी जो कूलिंग है वह आपको मिलती ही रहेगीआपको कभी भी इसमें गर्मी नहीं लगेगी। बिजली का बिल आपका तभी कम होगा जब आपका कैमरा मैंने ऊपर दिए गए कारण बताए हैं उसके मुताबिक होगा। तो आज की पोस्ट हमारी इतनी थी। हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत थैंक यू।

अगर आपने अपने घर के लिए नया इनवर्टर बैटरी लेना है तो आप यह वाली पोस्टपढ़ सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *