6 Best Induction Cooktops In India 2023

Induction Cooktops

Induction Cooktops ज्यादातर लोग समझते हैं कि एक इंडक्शन कुकर  में एक हीटिंग  एलिमेंट लगा होता है।  लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इंडक्शन कुकटॉप आता है मैग्नेटिक इंडक्शन प्रॉपर्टीज के साथ।  इंडक्टिंग से आपका बर्तन बहुत जल्दी हीट होगा और बहुत ज्यादा भी हीट  होगा।

सस्ते और बजट कैटेगरी के इंडक्शन कुकटॉप में आपको मिलेगा या तो सेरामिक या फिर टेंपर्ड ग्लास टॉप , यह बहुत जल्दी खराब सकता है, ज्यादा हीटिंग या फिर ज्यादा पावर पर इंडक्शन कुकटॉप को यूज करने पर इनसे बचें और एक अच्छा इंडक्शन कुकटॉप खरीदें।

किसी भी इंडक्शन कुकटॉप के अंदर आपको वेरिएबल पावर लेबल देखने को मिलेंगे ही मिलेंगे जैसे के आप ने 2000 वाट का इंडक्शन कुकटॉप लिया उसके अंदर आपको 150 से 2000 वाट तक के पावर लेवल मिलेंगे। खाना बनाते समय उसका गिरना बहुत आम बात है लेकिन अगर आपके इंडक्शन कुक टॉप के ऊपर खाना गिरता है या किसी टाइप का लिक्विड गिरता है तो आप उसे जल्दी से जल्दी साफ करें ताकि गिलास और कंट्रोल पैनल के बीच के गैप में वह खाना या फिर लिक्विड ना चला जाए उससे अंदर की पीसीबी खराब हो सकती है और आपका इंडक्शन कुकटॉप पूरी तरह बर्बाद हो सकता है।

इंडक्शन कुकटॉप के अंदर air vents भी होते हैं जो की अंदर की हीट को बाहर फेकतें हैं। इसलिए उनको हमेशा क्लीन रखना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और अपने इंडक्शन कुकटॉप को प्रॉपर स्पेस दें ताकि एयर वेंटीलेशन में उसे कोई प्रॉब्लम ना आए।

एक इंडक्शन कुकटॉप पर आप सभी टाइप की यूटेंसिल्स यूज़ कर सकते हैं जिसमें आयरन या फिर stainless-steel हो प्लास्टिक और ग्लास के उसको आप use नहीं कर सकते एक बहुत ही शानदार चीज है लेकिन इससे बच्चों को खासकर दूर रखें यह उतनी ही खतरनाक चीज भी है।

इंडक्शन से आपकी 25% तक की सेविंग हो सकती है अगर आप एलपीजी को इससे पूरी तरह से रिप्लेस करेंगे तो।

PRESTIGE Induction Cooktops PIC20.0+ no.6

Prestige induction cooktops

सबसे पहले नंबर 6 पर है , प्रेस्टीज इंडक्शन कुकटॉप इसके अंदर आपको दो-तीन टाइप के अलग-अलग मॉडल्स मिलेंगे कोई 1400 वाट कोई 1600 वाट का और ₹1500 से लेकर ₹2000 तक आपको मिलेंगे। उनकी बिल्ड क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है कि वह दो-तीन साल तक भी लास्ट कर सके मेरी रिकमेंडेशन यह रहेगी कि आप उन इंडक्शन कुकटॉप से दूर रहें और किसी और मॉडल को चूस करें।

PRESTIGE Induction Cooktops buy link

USHA cook joy 3616 Induction Cooktops NO.5

Usha cook  joy  Induction Cooktop और यह 1600 वाट की पावर के साथ आता है इंडक्शन के अंदर आपको ग्लास कुकटॉप मेटेरियल देखने को मिलेगा और यह पुश बटन स्टार्ट के साथ आने वाला induction कुकर है। एक अच्छा फीचर आपको इस कुकटॉप में मिलेगा वह है कि वोल्टेज फ्लकचुएशन कंट्रोल आपको 1500 वाट तक इस कुकटॉप में देखने को मिलेगा यानी इंडक्शन की पावर को 1500 तक भी अगर आप कर देंगे तो आपको वोल्टेज फ्लकचुएशन का कंट्रोल इसमें देखने को मिलेगा।

ऑटो स्विच ऑफ इंडक्शन में देखने को मिलेगा और इसका मतलब यह है कि अगर आपने कोई यूटेंसिल्स इंडक्शन के ऊपर नहीं रखा तो इंडक्शन ऑटोमेटेकली स्विच ऑफ हो जाएगा इसमें आपको पांच प्रीसेट मेनू देखने को मिलेंगे और इसमें pan सेंसर टेक्नोलॉजी का भी यूज़ किया गया है यानी इंडक्शन के ऊपर कोई भी बर्तन रखेंगे तो इंडक्शन उसे सेन्स करके खुद-ब-खुद ऑन हो जाएगा।

इस Induction Cooktop में आपको कुछ सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे ओवरहीट प्रोटेक्शन और इंडक्शन की वायर में लगा हुआ 10 एंपियर का प्लग। इसका का वेट है २.७५ kg और USHA आपको इस पर देता है 1 ईयर की वारंटी आप इस समय खरीद पाएंगे ₹2000  का और इसके अंदर आपको बहुत अच्छे फीचर्स मिलते हैं पॉज और रिज्यूम फंक्शन मिलता है और यह एक अच्छा इंडक्शन कुकटॉप है।

USHA cook joy 3616 BUY LINK

V guard Induction Cooktops VIC 07 NO.4

V-Guard VIC 1.8 EL 1800 Watt Induction Cooktops

इंडक्शन कुकटॉप एक कि मेरी लिस्ट में नंबर चार पर आता है जिसके अंदर आपको 1600 की पावर देखने को मिलेगी इस कुकटॉप के ऊपर आपको पॉलिप्रोपिलीन मटेरियल देखने को मिलेगा और इसके अंदर आपको पुश बटन स्टार्ट भी मिलेगा और इसके अंदर आपको टेक्टाइल बटंस मिलेंगे विद पुश बटन स्टार इंडक्शन ऑटो स्विच ऑफ के साथ आता है।

और इसके अंदर आपको 6 प्रीसेट मेनू देखने को मिलेंगे 8 पावर मोड और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको पॉज एंड रिज्यूम फंक्शन भी देखने को मिलेगा। 2.5 kg केजी वेट करता है। v-guard का यह Induction Cooktop और आपको इस पर देता है 1 ईयर की कंप्रिहेंसिव वारंटी। ₹2300 का प्राइस है इस समय और जी इंडक्शन कुकटॉप हर टाइप के फीचर्स के साथ रहता है पॉज एंड रिज्यूम फंक्शन है जो के बहुत अच्छा फीचर है। 

V-Guard VIC 1.8 EL 1800 Watt Induction Cooktop BUY LINK

Bajaj Majesty icx7 Induction Cooktops NO.3

Bajaj majesty icx7 इंडक्शन cooktops

बजाज मजेस्टी आईसीएक्स 1900 watt की पावर के साथ आता है। बजाज मेजेस्टी के अंदर और को ग्लास Induction Cooktopमटेरियल देखने को मिलेगा और पुश बटन स्टार्ट भी देखने को मिलेगा इसमें आपको tactile स्विच देखने को मिलेंगे और ऑटो स्टॉप फीचर के साथ भी आता है। इससे भी अच्छी बात यह है कि इसके अंदर आपको एक मिलती है delay स्टार्ट की इंडक्शन कुकटॉप यूज करेंगे तो आप यह समझ पाएंगे कि delay स्टार्ट कितना अच्छा फीचर है। किसी भी इंडक्शन कुकटॉप में , बजाज टॉप पर आपको 8 प्रीसेट में मेनू देखने को मिलेंगे और एक और अच्छी बात की इसमें आपको एक स्टेनलेस स्टील की कड़ाई साथ में देखने को मिलेगी फ्री। 3. 7 kg वेट है।

इसको तो आपका और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी शानदार है. बजाज आपको इस पर देता है 1 ईयर की कंप्रिहेंसिव वारंटी और इसे आप इस समय खरीद पाएंगे ₹2800 का इसinduction cooker में आपको हर वह फीचर मिलेगा जो आपको एक कुकटॉप से चाहिए और इस इंडक्शन के साथ आपको एक स्टील की कढ़ाई भी देखने को मिलती free

Bajaj majesty icx7 BUY LINK

PHILIPS VIVA Induction Cooktops NO.2

Philips Viva Induction Cooktops

मेरी लिस्ट में नंबर दो पर आता है फिलिप्स viva के अंदर आपको 2100 की पावर देखने को मिलेगी। इंडक्शन के अंदर आपको माइक्रोक्रिस्टल ग्लास कुकटॉप देखने को मिलेगा।

इसमें आपको टेक्टाइल बटंस मिलेंगे और उनका रिस्पांस बहुत ही ज्यादा अच्छा है फिलिप्स का Induction Cooktop के अंदर आपको ऑटो स्विच ऑफ फीचर भी देखने को मिलेगा, और इसके अंदर आपको इससे प्रीसेट टाइमर भी देखने को मिलेगा जो एक बहुत अच्छा फीचर है। आप खाना बनाते समय टाइम को फ्री सेट कर सकते हैं जिससे आपकी डिश खराब नहीं होगी और उसी टाइम पर उतनी ही गर्म होगी जितनी आपको चाहिए।

इस induction cooker के ऊपर आपको इंडियन मेनू की ऑप्शन भी देखने को मिलेगी। 2.8 kg वेट है ,फिलिप्स का यह कुकटॉप और आपको इस इंडक्शन पर फिलिप्स देता है 1 ईयर वारंटी, इंडक्शन को इस समय खरीद पाएंगे ₹2850 का और यह एक अच्छा इंडक्शन कुकटॉप है यह बहुत लंबे टाइम तक चलेगा ऐसा मुझे लगता है कि किसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत शानदार है इसमें सभी टाइप की फीचर्स अवेलेबल है।

PHILIPS VIVA BUY LINK

Philips Viva Induction Cooktops Collection HD4938 NO.1

Philips Viva Induction Cooktops

मेरी लिस्ट में नंबर वन पर भी आता है फिल्म चाहिए कुकटॉप लेकिन यह डिफरेंट मॉडल है और इसके अंदर आपको 2100 की पावर देखने को मिलेगी। फिलिप्स के इस मॉडल के अंदर आपको ग्लास कुकटॉप मेटीरियल मिलेगा पिछले फिलिप्स के मॉडल की तरह माइक्रोक्रिस्टल ग्लास Induction Cooktop नहीं और इसमें आपको टच कंट्रोल देखने को मिलेंगे टैक्सटाइल्स स्विच नहीं।

इसमें भी आपको ऑटो स्विच ऑफ फीचर देखने को मिलेगा और यह एक अच्छे इंडक्शन का फीचर होना ही चाहिए फिलिप्स के इस इंडक्शन के अंदर आपको10 प्रीसेट मेनू देखने को मिलेंगे और इसमें आप 24 घंटे तक फ्री सेट टाइमर सेट कर सकते हैं। एक और अच्छी बात यह है कि आर ओ एच एस कंप्लेंट सर्टिफाइड है।

यह इंडक्शन कुकटॉप एनवायरमेंटल मटेरियल से बना है इसके अंदर आपको देखने को मिलेगा इसका मतलब यह है कि इंडक्शन को यूज करते समय बात करेंगे तो वह गर्म नहीं होगा और वह कूल रहेगा फिलिप्स का इंडक्शन कुकटॉप 3kg वेट है 4250 रुपए में और 1 ईयर की वारंटी के साथ आता है।

Philips Viva HD4938 BUY LINK

इसी तरह की और जानकारी के हमारी और पोस्ट भी पढ़े

  1. What is the rate of induction ccoktops ?

    ऊपर लिस्ट दी गई है आप ऐमज़ॉन से इस का प्राइस चेक क्र सकते है कोशिश करें के लोकल शॉप से लें

  2. Which induction cooktops stove is best?

    मैंने आपको 6 तरह के induction cooktop के बारे इसमें आप कोई भी ले सकते है

  3. Which induction is better 1200 watt or 1800 watt?

    आप कोशिश करें के 1800 वाट से ऊपर का लें

मैंने एक वीडियो यहां पर दी है आप को और भी जानकारी मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *