दोस्तों हेलो आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं घर के लिए एक 5KW Solar सिस्टम लगाने के लिए कितना खर्च आएगा और इसके ऊपर कितनी सब्सिडी मिलेगी अगर आप सोलर सिस्टम लगाना चाहते हो तो यह सबसे अच्छा समय है सोलर लगाने के लिए क्योंकि आप जो सोलर पैनल है इनका प्राइस भी काफी कम हो चुका है और साथ ही साथ सरकार की तरफ से आपको जबरदस्त सब्सिडी भी मिल रही है।
Table of Contents
तो यह सबसे अच्छा मौका है सब्सिडी पाने का और अपने घर की बिजली मुफ्त करने का क्योंकि आजकल बिजली की मांग काफी बढ़ रही है जिसके कारण बिजली महंगी हो रही है और साथ ही साथ स्मार्ट मीटर लगने की वजह से हर आदमी यह सोचता है कि आने वाले समय में हमें प्रीपेड बिजली खरीदनी पड़ेगी तो यह सब कुछ से छुटकारा पाने के लिए आप अपने घर में ग्रैंड टाई सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल लगा सकते है।
अगर हम बात करते हैं एक 5KW Solar लगाने का दोस्तों अगर हम खर्च देखें तो यह दो तरह के सिस्टम आते हैं जिसमें आपको एक इंडिया में बने हुए सोलर पैनल और सोलर सेल जिसको डीसीआर पैनल बोलते हैं। जिसके ऊपर आपको सब्सिडी मिलेगी।
5KW Solar लगाने का खर्च
दूसरा है नॉन डीसीआर पैनल जिसके ऊपर आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी जो डीसीआर पैनल है वह आपको एक किलोवाट के पीछे ₹5000 महंगा पड़ेगा अगर आप 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाने जा रहे हो तो आप मान कर चलें कि आपका जो खर्च है वह 230000 रुपए आएगा।
5KW Solar पर सब्सिडी कितनी मिलेगी ?
उसके बाद इसमें 78000 सब्सिडी आपको मिलेगी तो दो लाख 30000 में रुपए में से आप 78000 कम कर दो बाकी की रकम आपको देनी पड़ेगी लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि पहले ही सब्सिडी काट कर हमें यह मिलेगी ऐसा नहीं है।
आपको पहले जो भी एजेंसी से आप सोलर लगवा रहे हो उसको पहले पूरे पैसे देने पड़ेंगे उसके एक या दो महीने के बाद आपको सब्सिडी दी जाएगी तो अगर आप 5KW Solar लगवा रहे हो तो उसके अंदर नॉन डीसीआर पैनल ना लगे क्योंकि इसके कारण आपको काफी नुकसान होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए इस साईट से जानकारी लिजीए।
देखिए अगर आप 5 किलो वाट का सोलर लगा रहे हैं तो उसको 1 किलोवाट के पीछे ₹5000 का अंतर है तो ₹25000 ज्यादा लगेगा डीसीआर पैनल लगाने में तो आपको 78000 सब्सिडी मिल रही है तो आप कभी भी यह गलती ना करें हमेशा डीसीआर सोलर पैनल के साथ ही जाए।
5KW Solar एक दिन में कितनी बिजली बनाता हैं ?
जो 5KW Solar सिस्टम है यह आपको एक दिन के अंदर 25 से 30 यूनिट बिजली की बनाकर देगा अगर आपके घर में इतनी हफ्ते 25 से 30 जून प्रतिदिन तो आपको यह बिल्कुल बिजली फ्री करके देगा आप मन कर चले के अगर आपके घर में दो ऐसी है बाकी का लोड है तो आपकी जो बिजली है वह फ्री हो जाएगी।
अगर आप लगवाना चाहते हो तो जल्दी से आप लगवा सकते हैं क्योंकि यही सही अच्छा मौका है में समझता हूं क्योंकि एक तो सोलर पैनल के जो प्राइस है वह भी काफी कम हो चुके हैं और दूसरा सरकार की तरफ से सब्सिडी है कई कंपनी आपको यही और सेटअप है वह आपको बोलते हैं कि इसके ऊपर ₹300000 लगेगा और आपको 78000 सब्सिडी आएगी।
लेकिन ऐसा नहीं है जो सही खर्चा है वह 230000 रुपए के आसपास है उसमें से 78000 सब्सिडी है लेकिन काफी लोगो ने लूट मचा रखी है आपसे यह ज्यादा पैसे ले रहे हैं।
अगर आप भी नया5KW Solar लगाने जा रहे हो तो आप ऐसे आदमी को देखें जो की इमानदारी से काम करता हो और पैसे कम लेता हो। क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कई लोग आपको भ्र्म लेते हैं। पैसे कम बोलकर आपका सामान भी हल्का लगा जाते हैं।
जिसके कारण वह आंधी तूफान से उड़ जाता है जहां सोलर पैनल जल्दी खराब हो जाते हैं या उसकी जो अर्थिंग है जहां वर्ग है वह भी काम क्वालिटी की लगा देते हैं तो जब भी आप लगाना तो कोशिश करें कि इसके पहले यह सिस्टम लगा है उनसे आप बात करें कितनी बिजली बनाता है कितना खर्च आया था और कौन सा आदमी आपको बढ़िया सर्विस देता है आज की पोस्ट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने घर के लिए solar battery इस साइट पर जा सकते हों।