आज की पोस्ट में हम बातये गे कौन सी Inverter Battery घरों के लिए अच्छी रहे गी और कौन सी बैटरी लेनी चाहिए कितने एंपियर की लेनी चाहिए कौन सी कंपनी की लेनी चाहिए बैटरी की वारंटी कितनी होनी चाहिए और किस बैटरी का कितना प्राइस होगा।
हमें Inverter Battery कौन सी लेनी चाहिए
आपका प्रशन बहुत अच्छा और बहुत पेचीदा भी है क्योंकि इस समय मार्केट में बहुत सारी कंपनियां Inverter Battery लेकर उतरी है और एक-एक कंपनी के कई कई बैटरी के मॉडल ही है और आप जानते ही है कि कंपनी ऑफ बैटरी के ऊपर बढ़कर वारंटी लिखती है।
बढ़कर अंपायर लिखती है और उपभोक्ता अपने रिटायरमेंट के हिसाब से सही बैटरी का सिलेक्शन नहीं कर पता है और सेलर अपने स्टॉक अपने मार्जिन के हिसाब से ज्यामिति देना चाहे उसी के लिए यूजर को कन्वेंस कर लेता है।
बैटरी को टेस्टिंग करने के बाद ही आपको बताते हैं कि कौन सी बैटरी आपको लेनी चाहिए बहुत सारी बैट्री टेस्टिंग की वीडियो चैनल पर पहले भी हैं शायद आपने देखी भी होगी लेकिन आज कोई बैटरी अच्छी है बैटरी का बैकअप अच्छा है और आगे भी वह इसी प्रकार की परफॉर्मेंस देती रहेगी।
ऐसा नहीं होता है कंपनियां अपने प्रोडक्ट में चेंजिंग करती रहती हैं किसी समय किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है लेकिन कुछ समय बाद परफॉर्मेंस में कमी आ जाती है लोगों को पता नहीं चलता है इसलिए समय-समय पर टेस्टिंग करते रहना चाहिए है।
Inverter Battery के टॉप मॉडल
मैं आपको चुनिंदा 5 से 6 बैटरी के मॉडल में आपको बताऊंगा जो इस समय टॉप पर है लेकिन उससे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं की मार्केट में इस समय दो तरीके की बैटरी है सोलर बैटरी और नाऑन सोलर।
सोलर बैट्री प्राइस में कुछ सस्ती मिल जाती है क्योंकि सोलर बैटरी पर इस समय जीएसटी काम है और नॉन सोलर बैटरी पर जीएसटी अधिक लेकिन यदि आप अपने लोन सोलर इनवर्टर के साथ सोलर बैटरी लगा लेते हैं तो आपको बैटरी की वारंटी में दिक्कत आ सकती है और solar battery का लोन solar battery के अपेक्षाकृत बैकअप भी काम रहता है।
यदि आपके पास solar inverter और सोलर पैनल लगे हुए हैं तो आपको अधिक बैकअप की आवश्यकता नहीं है तो आप सोलर बैटरी के साथ जा सकते हैं। दोस्तों इस समय की यदि बात करो सबसे अधिक बिकने वाली बैटरी 150 आ और 3साल वारंटी की होती है।
Table of Contents
ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गई हैं।
Inverter Battery की ज़्यदा जानकारी के लए आप जह पोस्ट पढ़ सकते हैं।