sinewave inverter repair

sine wave inverter repair

हेलो दोस्तों आपका मेरे वेबसाइट के ऊपर स्वागत है, अगर आप इनवर्टर रिपेयर का काम करते हो तो यह पूरी पोस्ट पढ़ें क्योंकि इसके ऊपर मैंने एक वीडियो भी बनाई हुई है अगर आपने वह वीडियो देखनी है तो यह पोस्ट के नीचे वीडियो का लिंक है आप पूरी वीडियो देख सकते हो|

sinewave inerter diagram

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं साइन वेव इनवर्टर की जो इसके अंदर कंट्रोल कार्ड लगा रहता है और इसकी जितनी भी पिन  होती है कंट्रोल कार्ड की सभी पिन की डिटेल जहां पर दी गई है, क्योंकि जब तक आपको कंट्रोल कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक आप इन्वर्टर को अच्छी तरह से रिपेयर  नहीं कर सकते,

inverter books diagram

यह वाले कण्ट्रोल कार्ड में ३ smd ic  लगाए हैं,एक जो सबसे बड़ा ic  है वह इस का मईक्रो है जिस में सॉफ्टवेयर फीड किया जाता है ,एक 14 पिन का ic  है 339 और 358 जो के ओप्रशन एम्पलीफायर का काम करता है,

SINEWAVE INVERTER

अगर आपको पूरी डिटेल की जानकारी है तो फिर आप के आगे कैसा भी इन्वर्टर कितना भी खराब हो रख दिया जाए तो आप उस को मिनटों  में रिपेयर कर सकते हो तो मेरी यही कोशिश है कि मैं आपको जहां पर इसकी डिटेल दूं

sinewave inverter diagram

यह कार्ड ज्यादातर अमरोन  एक्साइड जैसी  कंपनी यूज कर रही है तो आप के पास भी अगर ऐसा कार्ड है तो आप यह वाली जो फोटो है यह सेव करके रख ले क्योंकि जहां पर मैंने एक एक पिन  की डिटेल दी है तो तो चलिए हम जहां पर आपको डिटेल  बता रहें  है आप नोट कर ले ↵

pin     detail

↓          ↓↓

1.   ups/h.ups  switch

2.    hi charge / low charge

3. drive out

4.drive out

5.drive out

6.drive out

7.  -ve  supply

8. +5volt dc supply

9.  +5 volt dc supply

10. to really

11.  cooler fan drive

12. Buzzer

13. Battery Low sense

14. Heat sensor

15.  overload sense from shunt resistance

16.  main sense from 12-0-12 transformer

17. feedback supply from the main transformer

18. main sense from 12-0-12 transformer

19. xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

20.  xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

अगर आप मेरे वेबसाइट के ऊपर वीडियो देख कर आए हो तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आप मेरे वेबसाइट के ऊपर गूगल की सर्च से आई हो तो फिर आप मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें क्योंकि वहां पर आपको इस तरह की जानकारी वाली वीडियो ही देखने को मिलेगी आपका बहुत-बहुत थैंक यू

5 thoughts on “sinewave inverter repair

  1. Sir 20 pin ki details aapne di bhot dhanywad lekin isme jo jack lagte h aur on off pin unki detail bhi de kyuki wo bhi ek tarah se input aur output pins h
    Thanks

    1. इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के बहुत बहुत धन्यवाद ।
      इस बोर्ड पर दो जैक लगे हैं इसमे से एक से डिस्पले के लिए जाता है इस पर क्या-क्या वोल्टेज उपलब्ध होते हैं , एलईडी कैसे आन होती है कृप्या बता कर अनुगृहीत करे ।
      धन्यवाद एवं आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *