Surya Nutan फ्री में 3 वक्त का खाना पकाने वाला चूल्हा लॉन्च, 10 साल चलेगा, सब्सिडी देगी सरकार

surya nutan

Surya Nutan आपका पैसा कैसे बचाता है

 रसोई गैस की कीमतों में दिनों-दिन हो रही बढ़ोतरी से अब खाना पकाना भी महंगा हो गया है. घरेलू रसाई गैस सिलेंडर की कीमत अब एक हजार रुपये से ऊपर जा चुकी है. कीमतों में बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अब रसोई गैस सिलेंडर का एक विकल्‍प प्रदान किया है. आईओसी ने घर के अंदर इस्तेमाल किया जाने वाला सोलर से चलने वाला चुह्ला पेश किया है . इस चूल्‍हे की खास बात यह है कि इसे रात में भी प्रयोग किया जा सकता है. यह सौर चूल्हा घर के बाहर लगे पैनल से सोलर एनर्जी स्टोर कर लेता है, जिससे बिना धूप में बैठे दिन के तीन वक्त फ्री में खाना पकाया जा सकता है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस सौर चूल्‍हे Surya Nutan पर पका खाना परोसा गया. पुरी ने कहा कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे पारंपरिक ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. फरीदाबाद में आईओसी के अनुसंधान और विकास विभाग ने विकसित किया है.
नहीं रखना होगा धूप में आईओसी के निदेशक (आरएंडडी) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि इस चूल्हे को ‘सूर्य नूतन’  Surya Nutan नाम दिया गया है. रामकुमार ने कहा कि यह चूल्‍हा सौर कुकर से अलग है. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि इसे धूप में नहीं रखना होता है. सूर्य नूतन चूल्‍हे से चार सदस्‍यों वाले परिवार के लिए तीन समय का खाना आसानी से बनाया जा सकता है.

ऐसे करता है काम करता है  Surya Nutan

सूर्य नूतन Surya Nutan  चूल्‍हे को धूप में रखने की जरूरत नहीं है. यह चूल्‍हा छत पर लगी सोलर प्‍लेट से एक केबल के जरिए जुड़ा रहता है. सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, वह केबल के जरिए चूल्हे तक आती है. इससे सूर्य नूतन चलता है. सोलर प्लेट सौर ऊर्जा को पहले थर्मल बैटरी में स्टोर करती है. इसी कारण Surya Nutan से रात में भी खाना बनाया जा सकता है.कीमत होगी बहुत कम
आईओसी ने अभी सूर्य नूतन का आरंभिक मॉडल पेश किया गया है. कमर्शियल मॉडल अभी लॉन्‍च होना बाकी है. फिलहाल देशभर में 60 जगहों पर इसकी टेस्टिंग की गई है. आईओसी के अनुसार सूर्य नूतन की कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी. इस पर सरकार सब्सिडी भी देगी. सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है.

देश की सार्वजनिक क्षेत्र के जानी मानी कंपनी indian oil के फरीदाबाद स्थित अनुसंधान एवं विकास केन्द्र की ओर से यह उत्पाद तैयार किया गया है। इस इनडोर सोलर चूल्हे Surya Nutan  में थर्मल बैटरी का प्रयोग किया गया है, ऐसे में जब धूप खिली होती है तो यह पूर्णतः सोलर मोड में कार्य करता है वहीं जब धूप कम अथवा नहीं होती तो यह बैटरी से उर्जा प्राप्त करके कार्य करता है। इतना ही नहीं बारिश आदि के दिनों में इस चूल्हे को किसी साधारण इंडक्शन की तरह बिजली से भी चलाया जा सकता है।

इनडोर सोलर चूल्हे Surya Nutan के माॅडल | Surya nutan solar cooker variants

इंडियन ऑयल द्वारा यह चूल्हा ग्राहकों के लिये कुल तीन वैरिएन्ट में उपलब्ध होगा।
एल माॅडल: यानी लंच माॅडल-
यह माॅडल सीधे सूर्य की रोशनी पर आधारित है, यानी इसमें आप तब तक खाना पका सकते हैं जब तक धूप है। कीमत के मामले में यह सबसे सस्ता होगा और इसमें दोबारा आपको बैटरी आदि बदलने के लिये कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
सूर्य नूतन एलडी माॅडल:
लंच एण्ड डिनर के दोनों तैयार करने की क्षमता वाले इस वैरिएन्ट में बैटरी भी दी गई है, जो कि धूप न होने की स्थिति में कार्य करती है।

सूर्य नूतन Surya Nutan एलडीबी माॅडल:

लंच डिनर एण्ड ब्रेकफास्ट माॅडल – इस माॅडल में बैटरी के साथ साथ बिजली से कार्य करने की भी क्षमता होगी। यानी इसे आप धूप, बैटरी के साथ साथ बादल वाले दिनों में बिद्युत उर्जा से भी चला सकते हैं।
सूर्य नूतन की कीमत | surya nutan solar cooker price
हालांकि अभी इंडियन ऑयल की ओर से इस चूल्हे की व्यावसायिक तौर पर कीमतों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है सरकार के सहयोग से बड़े पैमाने पर उत्पादन होने पर इसकी कीमत 10 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक हो सकती है।

यह पोस्ट भी पढ़ सकते हो 

Surya Nutan Surya NutanSurya Nutan
LDLDB
only solarsolar and electricitysolar and electricity
batterybatterybattery
12000 rs13000 rs15000 rs
700 watt solar700 watt solar 700 watt solar
no mantises mantises mantises
life 10 yearlife 11 yearslife 11years
About surya nutan

क्या इस पर कोई सब्सिडी भी मिलेगी

जी इस पर सब्सिडी मिलेगी

खाना पकाते समय इससे कोई खतरा तो नहीं ?

नहीं यह बिलकुल सेफ है

इस पर क्या क्या पका सकते हैं ?

रसोई में जो खाना आप lpg स्टोव पर पकाते हो वोह सभ कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *