What is solar inverter ?
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे अपने घर के लिए 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम बेस्ट इनवर्टर कौन सा रहेगा क्योंकि दोस्तों आजकल जमाना ही कुछ ऐसा आ गया है क्योंकि बिजली हर दिन महंगी हो रही है तो इसलिए काफी लोग सोलर की तरफ आ रहे हैं तो अगर हम अपने घर के लिए बात करें सोलर सिस्टम की तो जो 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम है वह सबसे ज्यादा लगता है |
क्योंकि अगर हम 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम 12v single battery लगाते हैं तो वह उतना हमारा काम नहीं कर पाता जितना हम चाहते हैं अगरआपका बजट है कि आप 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हो तो फिर आपको 2 किलो वाट का ही लगाना चाहिए क्योंकि 2 किलो वाट का सिस्टम लगाने से बिजली का बिल काफी कम हो जाता है तकरीबन 50 परसेंट कम हो जाता है तो आज कल जो सोलर इनवर्टर के बारे में बात करेंगे जो के 2 किलो वाट में आते हैं|
इसके ऊपर आप अपने घर का फ्रिज वाशिंग मशीन 5/6 पंखे जा कपड़े स्त्री करने वाली स्त्री आयरन प्रेस भी चला सकते हो इसके ऊपर आप एक इंडक्शन कुकर जा एक 1 टन का एसी जो के डीसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला हो वह सिर्फ एक ही चला सकते हो तो सबसे पहले दोस्तों हम बात करते है
1 Utl 2525 solar inverter with mppt
के 2525 मॉडल की यह दोस्तों 24 पॉइंट 2 बैटरी वाला सिस्टम है और इसके अंदर 40 एंपियर का mppt सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाया गया है एस के ऊपर आप 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हो और इसको आप 90 volt तक सोलर पैनल से सप्लाई दे सकते हो और दोस्तों यह है सबसे mppt सस्ता मॉडल है और सबसे टिकाऊ है सबसे बड़ी बात के यह दो बैटरी के ऊपर काम करता है और अगर आप ज्यादा बैकअप लेना चाहते हो|
तो आपको यही मॉडल 4 बैटरी वाला भी मिल सकता है जानी के 48 वोल्टेज का बड़ा सिस्टम मिल सकता है आपको इसके अंदर आर mppt चार्ज कंट्रोलर लगाया गया है जो कि आपको सोलर पैनल से 97 परसेंट एफिशिएंसी देता है यानी जितने वाट के आपके सोलर पैनल है उतनी ही पावर आपको यह जनरेट करके देगा अगर आप इसका प्राइस देखना चाहते हो तो मैंने यह लिंक दिया है आप इस पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते हो
2 Luminous hybrid solar inverter nxg pcu 2/kw
luminous के हाइब्रिड पीसीयू एनएक्सटी 2 किलो वाट 48 वोल्ट के बारे में जो लुमिनस का इनवर्टर है इसके ऊपर आप 2 किलो वाट का लोड चला सकते हो और 2 किलो वाट के आप सोलर पैनल लगा सकते हो इस वाले मॉडल के ऊपर यह दोस्तों mppt सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ मिलता है जिसकी एफिशिएंसी 95% है जिसके कारण जितने आपके घर में सोलर लगे हैं |
वह सभी के सभी solar inverter और सभी की जो पावर है वह आप अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हो और साथ ही जो के साथ बैटरी लगी हुई है उसके लिए चार्ज करता है इसको pv से 65 से लेकर 135 वोल्ट हैतो है ₹35000प्राइस चैक ऐमज़ॉन 2 साल की वारंटी है और यह 4 बैटरी वाला सिस्टम है
3 Havelles off grid solar inverter pcu 2kw
इसके बाद है जी हैवल ऑफ ग्रिड पीसीयू 2 किलो वाट हैवल कंपनी के सोलर पर आप 2 किलोवाट तक का लोड चला सकते हो और इसके साथ आप 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हो और इसमें एमपीपीटी सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा है जो कि 50 एंपियर का है सोलर से आने वाले जो वोल्टेज है pv volt 70 से लेकर 125 वोल्टेज तक दे सकते हो|
यह solar इन्वर्टर pure साइनवेव है जिसके कारण आप इस पर एसी सप्लाई से चलने वाले सभी उपकरण बिलकुल अच्छी तरह से चला सकते हो और इनवर्टर के अंदर मॉसफेट [Mosfet] की जगह आईजीबीटी [IGBT] लगाया गया है
ऊपर आपको जो एमपीपीटी सोलर चार्ज कंट्रोलर वाले इनवर्टर बताई गई थी जिनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप भी pwm सोलर चार्ज कंट्रोल वाले इनवर्टर भी खरीद सकते हो जो कम कीमत में है
4 Microtek M-SUN SOLAR UPS 2035VA/24V
इसके बाद है माइक्रोटेक का 2035 मॉडल जो के काफी कम बजट में है अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो यह सिर्फ आपको 9700 के आसपास मिल जाएगा इसका भी आप यह लिंक दिया गया है प्राइस चेक कर सकते हो इसके अंदर है पी डब्ल्यू एम pwm सोलर चार्ज कंट्रोलर और इसके साथ आप 1500 सौ वाट के सोलर पैनल लगा सकते हो अगर आप कम पैसे में 2 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर लगाना चाहते हो तो यह लगा सकते हो और इसके साथ दो बैटरी लगेगी 24 वोल्ट वाला यह सिस्टम है
5 Eapro Solar 2750VA
इसके ऊपर आप सोलर पैनल भी ज्यादा लगा पाओगे है
जी eapro कंपनी का 2750 va. के बारे में हैं जो के 48 वोल्ट का सिस्टम जिस के ऊपर चार बैटरी लगानी पड़ेगी इस इन्वर्टर के ऊपर आप 2500 वाट वाट के सोलर पैनल लगा सकते हो एस के ऊपर आपको ज्यादा सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे तब आपका घर का लोड चला पाएगा और इसकी क़ीमत आप यहाँ से चैक करें
अगर आपको को पोस्ट अच्छी लगी तो आगे शेयर करें जो साइड में आपको शोशल मीडिया के आइकॉन है इनको दबा कर
इसी तरह की और जानकारी की पोस्ट देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें