हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एलइडी सर्किट जो के डेकोरेशन के लिए लगाया जाता है आप यह वाले
सर्कट को किसी भी फोटो में लगा सकते ह
जा कहीं भी डेकोरेशन करनी हो तो आप इस सर्कट का प्रयोग कर सकते हो क्योंकि यह वाला सर्कट बहुत पुराना है लेकिन उन लोगों के लिए यह बहुत ही बढ़िया रहेगा जिन्होंने अभी अभी इलेक्ट्रॉनिक्स का नया काम सीखना शुरू किया है क्योंकि हम आपके लिए बेसिक ज्यादा लेकर आते हैं
इस सर्कट में आप को जो दिखाया गया है पहले मैं उसका जहां पर विवरण दे दूँ ताकि आपको सर्किट बनाने में कोई मुश्किल ना आए, जो जहां पर सर्कट आप देखोगे यह 3 LED और 4 LED का है,यह सर्कट सेम है दोनों में सिर्फ एक जंपर का ही फर्क है | यहां पर कुछ फोटो मैंने अपलोड की है साथ आपको अच्छी तरह से समझ आ सके और इसी
पोस्ट में आपको एक वीडियो भी मिलेगा
दोस्तों इस सर्कट में 2 ic use किए हैं एक है 555 दूसरा है 4017,
555 टाइमर आईसी है इसका जो भी टाइम हम इसके प्रीसेट के द्वारा सेट करेंगे, वही प्लस 4017 आईसी को देगा, तो सबसे पहले मैं 555 के बारे में थोड़ा आपको बता दूं 8 pin का ic है| 555 आईसी की एक नंबर पैन को -ve सप्लाई दी जाती है और 4 और 8 नंबर को +ve सप्लाई दी जाती है | यह वाले सर्कट में जो इसका दो नंबर पिन और 6 नंबर पिन है इसको जोड़ दिया जाता है|
और जहां पर एक 22 mfd का कैपेसिटर लगाया जाता है, जो ic की आउटपुट की स्पीड है वोह इसी कैपेस्टर के ऊपर डिपेंड रहती है कितनी कम ज्यादा रखनी है इसके चार्ज और डिस्चार्ज होने से जो आउटपुट स्पीड है वह कम ज्यादा होती है |
555 ic की 3 नंबर पिन आउटपुट है जो के 4017 आई
सी के 14 नंबर पर जाती है | 555 ic की 5 नंबर पैन है इसके ऊपर 103 pf ग्राउंड किया जाता है और जो 555 की 7 नंबर पर है एस पर 10k रजिस्टेंस के जरिए सप्लाई दी जाती है और7 नंबर pin और 6 नंबर पेन के बीच एक वेरिएबल रजिस्टेंस (preset)लगाई जाती है जिसको कम
ज्यादा करने के लिए है | जो आपके पास फोटो में एलइडीLED लगे हुए हैं उनकी जो स्पीड है वह कम ज्यादा होगी |
4017 आईसी pin डिटेल
1.5,6,9,10,11,12 not use 3 LED वाले सर्कट में खाली है
.2 LED out
.3 LED out
.4 LED out
.( अगर आप 4 led वाला सर्कट है तो 7 नबर पिन भी आउटपुट होगी )
3 LED वाले सर्कट में pin 7 और 15 को जोड़ा गया है , 8 pin इसकी ग्राउंड है, जो 16 नंबर pin है इसको +ve सप्लाई दी जाती है, यह तो था 3 led के लिए सरकट है उसमें बाकी सरकट बिल्कुल सेम रहेगा जो 4017 आईसी है इसकी 7 नबर चौथा एलइडी लगाने के लिए 4017 15 और 10 नंबर को जोड़ना है फिर आपके चार एलईडी काम करेंगे
| अगर आपको पीसीबी नहीं मिलता तो आप जीरो पीसीबी के ऊपर भी यह वाला सर्किट बना सकते हो अगर आपने यह
कंप्लीट सर्कट आप ऐमेज़ॉन से भी ले सकते हो जहां पर आपको चेक प्राइस दिख रहा है वहां पर आप क्लिक करेंcheck price
आसान करने के लिए यह वाली वीडियो आप पूरी देखें आपको बहुत ही आसानी से यह वाला सर्किट बनाना आ जाएगा अगर आपको पोस्ट बढ़िया लगे तो आप
पोस्ट को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों के साथ इसके बाद हम आपके लिए लेकर आएंगे इसी सर्किट के ऊपर 5 LED ,6 LED 10 LED और आगे पीछे चलने वाले एलइडी सर्किट के ऊपर आप हमारे साथ बने रहिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करिए ताकि आपको जब भी हम कोई नई पोस्ट डाले आपको मिल जाए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद