हेलो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग के ऊपर वेलकम है, आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे एसी AC के बारे में अगर आप भी नया AC लेना चाह रहे हो तो आपके मन में होगा के DC INVERTER टेक्नोलॉजी AC लें जा नों NON इनवर्टर AC में तो
इसी के ऊपर आज की हमारी पोस्ट है
सबसे पहले हम बात करते हैं इसके कीमत की जो इनवर्टर AC होता है NON इन्वर्टर AC के मुकाबले ज्यादा महंगा होता है तकरीबन तकरीबन[expander_maker id=”1″ more=”Read more” less=”Read less”] 8 से 10000 ₹ महंगा होगा अगर आप इसको सही जगह पर लगाओगे तो एक ही सीजन में ही आपके जो पैसे आप ने ज्यादा लगाए थे यह बिज़ली के बिल में ही पूरे कर देता है
लेकिन अगर आप ने इसको सही जगह में नहीं लगाया तो फिर आपको यह आठ से 10,000 पर ज्यादा लगाने का कोई फायदा नहीं होगा
तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि हम यह वाला AC लगा कहां पर है?
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है के सही जगह का चुनाव मतलब है कि आपका जो आपका कमरा है वह ज्यादा बढ़ा ना हो ऐसा ना हो कि जो यह वाला इनवर्टर ac है वह लगातार कूलिंग करता चला जाता पर आपका जो कमरा है वह ठंडा नहीं होता
दूसरा कारण
कई बार ऐसा होता है कि आपका जो कमरा है वह बार-बार उसका दरवाजा ओपन होता रहता है
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी शॉप के ऊपर inverter ac लगा देते हैं और क्यों के शॉप के ऊपर कोई ना कोई ग्राहक आता रहता है जाता रहता है बार बार कमरा/शॉप का दरवाजा खुलने पर कमरा/शॉप ठंडा नहीं होता
तो कोशिश करें के ऐसे जगहों पर dc inverter technology का Ac न लगाया जाए
इसका क्या कारण है वह हम इसी ब्लॉग में आपको आगे बताएंगे लेकिन उससे पहले हम इनवर्टर एसी और नॉन इनवर्टर एसी काम कैसे करता है उसके बारे में थोड़ा आपको बता दें
फिर आपको ऊपर दिए की जो बातें हैं वह ज्यादा जल्दी समझ में आ जाएंगे
तो सबसे पहले हम पहले बात करते हैं non inverter ac की क्योंकि यह AC जैसे ही आप चला देते हो मान लीजिए आपका ऐसी 1500 watt का है और जैसे ही आप उसकी स्विच ऑन करते हो तो वह 1500 watt की बिजली की खपत करने लगता है और जब आपका जो कमरा है जिसका टेंपरेचर है आप ने जिस हिसाब ac में सेट किया होगा तो जब आप का कमरा इतना ठंडा हो जाएगा तो यह वाला जो ऐसी है वह बंद हो जाएगा जानी बिल्कुल बंद हो जाएगा एक भी watt नहीं लेगा बिजली की
अब उसके बाद जैसे ही 10 मिनट या 20 मिनट के बाद फिर से कमरा गर्म होने लगा तो फिर से वह नॉन इन्वर्टर non-inverter चलेगा और फिर से आपके जो 1500 watt बिजली से लेगा
अगर यह बंद नहीं होता लगातार ही चलता रहता है तो जो बिजली का बिल है वह बहुत ज्यादा आ जाएगा तो इसमें एक जो थर्मोस्टेट लगाया जाता है जिसके कारण वह टेंपरेचर को सेंस करके एसी को बंद कर देता है
यह तो था नॉन इनवर्टर एसी का काम उसके बाद है इन्वर्टर एसी का काम
यह काम कैसे करता है इसके लिए मान लीजिए आपका जो इन्वर्टर ऐसी है वह 1500 watt का है तो वह स्टार्टिंग में 1500 वाट लेगा लेकिन जैसे ही आपका कमरा ठंडा होने लगता है तो यह वाला जो ऐसी है यह अपने वाट कम करने लगता है और जैसे-जैसे कमरा ठंडा होता चला जाता है उसी तरह से इसके जो इसके वाट है वह कम होते जाते हैं अक्सर ही देखा गया है कि यह कम से कम 250 से लेकर 300 वाट तक आ जाता है
1500 वाट से लेकर250 वाट आने पर इसका जो कंप्रेशर है वह बंद नहीं होता लगातार चलता ही रहता है तो जैसे हम पोस्ट के ऊपर पहले बात की है कि अगर आपकी जो जगह सही नहीं होगी तो फिर आपका जो यह ऐसी 1500 वाट का है यह ज्यादा 2000 watt भी ले सकता है उस कमरे को ठंडा करने के लिए तो इसलिए यह दो तीन बातों का ख्याल रखो कि जो आपका कमरा है वह ऐसी के हिसाब से सही हो जैसे के 10×10 का कमरा है उसमें आप 1 टन का एसी लगा सकते हो जो के डीसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी है अगर आप का कमरा 12 ×12 का है तो आप जहां पर डेढ़ टन का एसी लगा सकते हो यह सही रहेगा
और यह कोशिश रहे कि जब आपने एक बार कमरा बंद कर दिया तो बार-बार उसका जो दरवाजा है वह खोला ना जाए जैसा के रात के समय होता है कि एक बार एसी चलाने के बाद कमरा बंद कर दिया तो फिर कमरा हम नहीं खोलते तो जो आपका इन्वर्टर ac 1500 वाट का है वह लगातार चलने के बाद 250 वाट के आसपास आ जाएगा तो अगर आपका जो कमरा है बार-बार खुल रहा है जहां कमरे का साइज ज्यादा बड़ा है इस ac के वाट कम नहीं होंगें
तो फिर आप कोशिश करेंगे non-inverter ऐसी ही लगाएं तो उसके बाद है जी कॉपर का जा एलुमिनियम का एसी लगाना चाहिए तो इसके ऊपर मैंने यह वाला ब्लॉग बनाया हुआ है
को आप टच कर कर देखें जहां पर मैंने पूरी डिटेल से यह बातें बताई हुई है कि हमें एलुमिनियम का एसी लगाना चाहिए जा कॉपर का एलुमिनियम का अलुमिनियम का मतलब है कि एलुमिनियम की बॉडी नहीं इसका जो ac का कूलिंग कोयल है उसको बोलते हैं एलुमिनियम ऐसी जा कॉपर एसी तो अगर कॉपर का है तो यह कॉपर हो गया तो दोस्तों आज क्या ब्लॉग हमारा इतना था अगर आपको इस तरह की जानकारी वाली वीडियो भी देखनी है तो आप हमारे youtube चैनल के ऊपर जा सकते हो जिसका लिंक मैंने यह दिया हुआ है तो अगर आपको यह जानकारी बढ़िया लगी तो आप इस ब्लॉक को आगे फेसबुक और व्हाट्सएप के ऊपर जा मैसेंजर के ऊपर शेयर कर दें आपका बहुत-बहुत थैंक यू धन्यवाद[/expander_maker]