आज के post में हम जानेंगे एक घर के लिए कौन सा इन्वर्टर बेस्ट रहेगा।
जब भी आप बाजार में इन्वर्टर खरीदने जाओगे तो ,आपको वहां पर दो तरह के इन्वर्टर मिलेंगे पहला इन्वर्टर है स्केयर वेव दूसरा है साइनवेव
सबसे पहले हम स्केयर वेव के बारे में जानते हैं। यह दोस्तों उन एरिया में लगाया जाता है। जहां पर बिजली का पावरकट ज्यादा समय तक हो क्योंकि इसकी जो चार्जिंग है वह काफी फास्ट होती है साइन वेव के मुकाबले तो अगर आप ऐसे area में रह रहे हो जहां पर पावर power cut कट बहुत ज्यादा है तो फिर आप स्केयर वेव ही लगाएं
इसमें जो सबसे बड़ी कमी है वह है कि जब इन्वर्टर बैकअप मोड़ में हो जा हम इसको बैटरी मोड़ भी बोल देते हैं जब इस मॉड में यह चल रहा हो ,तब उसके ऊपर जो पंखे बगैरा चलते हैं उनमें से काफी ज्यादा huming ki आवाज आती है जो कि काफी अलग होती है। एक और कमी यह भी है इनकी जो आउटपुट है वह ज्यादा होती है आउटपुट जानी जब बैटरी से यह बिजली बना रहा हो तो जो बिजली पर बन रही है। बहुत ज्यादा निकालता है 280 वोल्ट तक no load me जिसके कारण कई बार अगर इसके ऊपर लोड ज्यादा ना हो, जैसे के हम इसके ऊपर एक या दो एलईडी बल्ब जला देते हैं जा मोबाइल चार्ज लगा देते हैं जा कई बार कोई ऐसा डिवाइस हम जोड़ देते हैं ,जो जल्दी खराब होता है तो उसको यह खराब कर देता है। क्योंकि इसकी जो आउटपुट है वह 270 से 280 होती है।
इसके बाद हम साइनवेव की बात करते हैं। साइन वेव इनवर्टर की चार्जिंग इसके मुकाबले कम होती है तो अगर आपके जहां पर पावरकट powercut ज्यादा नहीं लगता तो, क्योंकि जो इसकी आउटपुट है, वह 230 वोल्ट ही रहती है और साथ में इसके ऊपर जब पावरकट लगा हो, और बैटरी मोड में चल रहा हो तब पंखे भी आवाज नहीं करते तो इसलिए साइन वेव को बेस्ट माना जाता है।
दूसरा अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो तकरीबन तकरीबन यह आपको दोनों सेम प्राइज में ही मिल जाते हैं
इसके बाद अगर हम इसकी रिपेयर की बात करें तो जो दोनों इन्वर्टर है मरम्मत हो जाते हैं।
तो इसके लिए हमें इसकी मरम्मत की कोई भी चिंता नहीं है।
एक बात और यह दोस्तों दोनों की जो बिजली की खपत है वह सेम है इसमें कोई भी ज्यादा बिजली नहीं खाता।
अगर हम इसकी बैकअप की बात करें बैकअप हम उसको बोलते हैं कि जब पावर कट लगा हो तो बैटरी से यह कितने समय के लिए चलेगा उसको बैकअप बोला जाता है तो जो दोनों का बैकअप है वह सेम है
जानी जितना समय साइन वेव इनवर्टर बैटरी से चलेगा उतना समय ही स्केयर वेव इन्वर्टर बैटरी से हमें बैकअप देगा
आपको दोस्तों बाजार में सभी कंपनी के इन्वर्टर मिल जाएंगे साइन वेव और स्केयर वेव तो अगर आप अपने घर के लिए इन्वर्टर लेना चाहते हो तो आप अपना जो पावरकट देखें
अगर ज्यादा पावर कट है तो उसके लिए घर में स्केयर वेव लगा ले अगर कम पावर कट है तो साइन वेव लगा ले
यह post पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको यह अच्छा लगे तो आप इसको आगे भी अपने व्हाट्सएप जा फेसबुक के ऊपर शेयर कर दें ताकि यह जानकारी उन लोगों तक भी पहुंच सके जो यह इन्वर्टर नया लेना चाहते हैं।
अगर आप इसी तरह की और वीडियो देखना चाहते हो तो आप हमारे यूट्यूब चैनल के ऊपर जाकर इस तरह की वीडियो देख सकते हो जिसका लिंक मैंने यह दिया हुआ है
mr sewak mechanical
इस पर आप क्लिक करें और सीधा हमारे चैनल के ऊपर जाएं बाकी इसकी यह वीडियो भी बना दी गई है अगर आप वीडियो देखना चाहते हो तो इस वीडियो के ऊपर क्लिक करें और विडियो देखें थैंक यू धन्यवाद