घर के best Inverter Battery, Basic Information

inverter Battery

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे उपकरण के बारे में जो हमारे घर में लग रहा है और जो आज हमारे घर की मुख्य जरूरत बन चुका है Inverter Battery । इनवर्टर बैटरी आज हम इस विषय के ऊपर ही बात करेंगे। हमारे घर के लिए कौन सा इनवर्टर बैटरी बेस्ट रहना चाहिए । घर के लिए ली इसके फायदे क्या है इसके नुकसान क्या है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे आप पोस्ट को आख़िर तक जरूर पढ़ें आपके बहुत काम आने वाली है।


inverter Battery के बारे में

पहले जमाने के इन्वर्टर battery में क्या कमी थी ?

Inverter battery के बारे में सबको पता है, फिर भी मैं आपको इसके बारे में कुछ बताना चाहता हूं सन 2000 के आस-पास बड़े-बड़े शहरों में जब पावर कट लग रहे थे। उस समय से इनवर्टर बैटरी की मांग ज्यादा बढ़ी हुई है उसके बाद लगभग 20 साल के अंदर अंदर पूरे इंडिया में हर एक घर में यह इनवर्टर बैटरी पहुंच चुका है ।

अगर हम बात करते हैं शुरुआत के दौर में जब इनवर्टर की खोज हुई थी । उस समय इसमें काफी कमियां थी जैसे के जो इसके ऊपर हम बहुत कम लोड चला सकते थे । वह ज्यादा से ज्यादा 200 या 300 वाट का ही लोड चलता था । और जो यह 230 volt output सप्लाई निकालते थे,

उसमें भी काफी कमियां थी जैसे कि उसकी आउटपुट स्क्वायर वेव थी जिसके कारण पंखे आवाज देते थे, घर के कुछ उपकरण जो इस पर ज्यादा समय तक चलने से बहुत जल्दी खराब हो जाते थे।

दूसरी सबसे बड़ी कमी इन इनवर्टर में यह होती थी कि इनकी जो चार्जिंग थी वह बहुत स्लो होती थी। और कई बार तो ऐसा भी होता था कि यह Inverter Battery को ओवर चार्ज कर देते थे जिसके कारण बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती थी।


लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती चली गई, inverter में काफी सुधार होता गया और आज ऐसी पोजीशन है कि बहुत बढ़िया 230 volt pure Sine wave की आउटपुट supply वाले इनवर्टर बाजार में आपको मिलते हैं ।

इसके साथ ही अगर हम बात करते हैं बैटरी की तो शुरुआत दौर में नार्मल बैटरी जो ऑटो मोबाइल में लगती थी वह इसके ऊपर लगाई जाती थी जिसकी लाइफ काफी कम रहती थी बार-बार बैटरी बदलनी पड़ती थी यह मुख्य कमियां थी ।

जो आज के दौर में इनवर्टर बैटरी आ रही है इसकी लाइफ सालों साल तक चलती है और इसका बैकअप भी बहुत अच्छा है इसके बारे में हम इसी पोस्ट में आगे बात करेंगे।

Inverter कौन सा 12V या 24V ?

सबसे पहले हम बात करते हैं कि हम अपने घर के लिए इनवर्टर कौन सा देखें। जहां पर मैं आपको बताना चाहता हूं अगर आप बाजार में इनवर्टर लेने जा रहे हो सबसे पहले आपके यह देखना होगा घर में लोड कितना रहेगा। जैसा कि अगर आपने पावर कट के समय घर का लोड 600 से 700 वाट तक चलाना है तो फिर आप 12 volt सिंगल बैटरी वाले इनवर्टर में जाना चाहिए।

कौन सा बिजली का उपकरण कितनी बिजली खाता है यह मुझे नहीं पता ?

अगर आपको यह नहीं पता के जैसे के पंखा कितने वाट का लोड लेता है जा ट्यूबलाइट कंप्यूटर एलईडी टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन जितने भी उपकरण है इसका एक लोड का चार्ज मैंने दिया है आप यह चार्ट देखकर अपने घर में जो भी लोड है उससे कैलकुलेशन कर सकते हैं

अगर आपके घर में लोड 1000 वाट के आसपास है तो फिर आप 24 वोल्ट वाला 2000va से ऊपर बाला इन्वर्टर ही लगाएं क्योंकि आने वाले समय में घर का लोड ज्यादा हो सकता है तो फिर आपको बार-बार इनवर्टर नहीं बदलना पड़ेगा।

बिजली पर चलने वाला समान कितना लोड रहेगा
छत वाला पंखा ६० से ९० वाट
कूलर १५० वाट से ३०० वाट
फ्रिज १५० वाट से ३०० वाट
वाशिंग मशीन ३०० वाट से ५०० वाट
टीवी, कंप्यूटर ३० वाट से १५० वाट
LED बल्ब ,हीटर ,स्त्री ,गीज़र,जितने वाट उस पर लिखे होते है
वाटर पंप ४५० वाट (टुल्लू ) से १२०० वाट (मच्छी मोटर )

Inverter technology Sinewave or Square wave

आजकल बाजार में आपको 3 तरह के इन्वर्टर मिलेगी सबसे पहला है स्केयर वेव उसके बाद है मॉडिफाई स्केयर वेव उसके बाद है साइन वेव ।
अगर हम बात करते हैं टेक्नोलॉजी की तो आप कोशिश करें कि इनवर्टर साइन वेव ही लगाएं इन दोनों में क्या अंतर है पहले यह जान ले। जहां पर मैंने एक चार्ट दिया है इससे आप को जल्दी पता चल जाएगा ।मैंने दोनों को कंपेयर किया है।

Sinewave square wave
no load output voltage 220 volt लोड पर 210 वोल्टno load output volt 280 volt लोड पर 180 वोल्ट
पंखे की मोटर आवाज़ नहीं करती है पंखे की मोटर आवाज़ करती है
SMPS सप्लाई ,led बल्ब,टीवी ख़राब नहीं होते इस में यह उपकरण ख़राब होने के चांस ज्यादा है


जहां पर मैंने कोशिश इनवर्टर की प्राइस का लिंक दिया है आप जहां पर जाकर इनवर्टर का प्राइस चेक कर सकते हो और कोशिश करें कि आप लोकल दुकानदारों से ही खरीदें, जहां पर आपको एक अंदाजा हो जाएगा कि कौन सा इनवर्टर और इसकी कीमत क्या है

Genus Inverter with battery Check Price

Luminous inverter battery Check price

Inverter Battery कौन सी लें कंपनी की या लोकल ?

इसके बाद हम बात करते हैं Inverter Battery की क्योंकि जो मुख्य पार्ट रहता है इनवर्टर के साथ वह बैटरी का ही है। क्योंकि इनवर्टर तो एक बार लगा दिया तो आप मान करके लेकर 20 साल तक भी चल सकता है । लेकिन बैटरी आपको कुछ समय समय के बाद बदलने पड़ सकती है बार-बार बैटरी के ऊपर हमारे पैसे खराब ना हो इसलिए बैटरी खरीदने से पहले यह बातें जरूर जान ले।

सबसे पहली बात के आप जब भी Inverter Battery ले बढ़िया कंपनी की लें । लोकल बैटरी भी काफी अच्छी होती है लेकिन आपको उसके बारे में पता होना चाहिए के यह लोकल कंपनी की बैटरी के लोगों के रिव्यू क्या है।

और ज्यादा जानकरी के लिए आप हमारी यह पोस्ट भी जरूर पढ़े घर लिए MCB कौन सा अच्छा रहेगा

अक्सर ही देखा गया है आपके शहर में कुछ लोग ऐसी बैटरी बनाते हैं जो कि कंपनी की बैटरी से भी बढ़िया चलती है तो फिर आप वह बैटरी लगा सकते हो। बैटरी में दो बातों का ख्याल रखना चाहिए, उसकी लाइफ और उसका बैकअप अगर आपको लोकल बैटरी में बैकअप और लाइफ पूरी मिल रही है तो फिर आप कंपनी की बैटरी के ऊपर ज्यादा पैसे खराब ना करें।

जैसा कि हमने ऊपर बात की थी कि जब सन 2000 में इनवर्टर आया था उस समय ना तो इनवर्टर की टेक्नोलॉजी अच्छी थी ना ही बैटरी की। लेकिन आज समय के मुताबिक बहुत अच्छी-अच्छी बैटरी बाजार में मिल रही है जो सबसे बढ़िया टेक्नोलॉजी आज के जमाने में मिल रही है वह है जी टॉल ट्यूबलर ।

क्योंकि यह बैटरी की लाइफ आप ऐसा मानकर चलें अगर आपके एरिया में 24घंटे में से 2 से 3 घंटे का पावरकट है तो 7 से 8 साल तक भी चल जाती है । जो पहले Inverter Battery होती थी जिसको फ्लैट बैटरी बोलते थे उसकी लाइफ ज्यादा से ज्यादा 1 साल से 2 साल तक थी।
तो इसीलिए वह वाली बैटरी फेल हो चुकी है इसकी जगह आजकल टाल ट्यूबलर बैटरी आ रही है । तो आपको ज्यादातर बाजार में यही बैटरी देखने को मिलेगी।

Inverter Battery कितने AH लें ?


अगर हम बाजार में Inverter Battery लेने जाते हैं सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके घर में लोड कितना है अक्सर ही देखा गया है कि कई बार हमें जरूरत छोटी बैटरी की होती है हम वहां पर बड़ी बैटरी लगा देते हैं इससे क्या होगा कि आपके जो पैसे हैं वह खराब होंगे ।
कोशिश करें अगर आप अपने घर के लिए बैटरी लगाने जा रहे हो तो फिर आप 180ah से 220ah के बीच बीच की बैटरी रखें क्योंकि घर में लोड ज्यादा रहता है


Ah जितने ज्यादा रहेंगे उतनी उसकी लाइफ ज्यादा रहेगी और सबसे बड़ी बात हमें बैकअप भी ज्यादा मिलेगा । अगर आपकी कोई शॉप है जिसके ऊपर ज्यादा से ज्यादा आपका लोड 200 watt के आसपास है तो फिर आप 150 एएच की बैटरी लगाने के लिए काफी है ।

जब भी आप बाजार में Inverter Battery लेने जाते हो आपके साथ कंपनी दिमाग से खेलती है। जैसे के बॉक्स के ऊपर लिखा जाएगा 60 month वारंटी तो आपको इस तरह से लगेगा कि यह बैटरी की 5 साल की गारंटी वारंटी है 5 साल में जब भी खराब हो जाएगी तो कपनी हमें न्यू बैटरी देगी


लेकिन ऐसा नहीं है आप सीधा दुकानदार से पूछे के भाई साहब हमें यह बताएं के एस बैटरी की गारंटी कितनी है। दुकानदार आप को बताएगा बैटरी की गारंटी 30 महीने और वारंटी 30 महीने हैं । 30+ 30 महीने की वारंटी कंपनी बैटरी के ऊपर लिख देती है

यह बड़ा फ्रॉड हो रहा है। ग्राहक के साथ क्योंकि जो बाकी की 30 महीने वाली वारंटी वाली बात है वह आपको prorata के हिसाब से मिलती है। जो Inverter Battery है वह कबाड़ के भाव में ही लेते हैं तो आप वारंटी के चक्कर में ना आए सिर्फ ग्रंटी तक ही बात सीमित रखें ।

Tpye of inverter battery

जब भी आप बाजार में Inverter Battery लेने जाते हो तो वहां पर आपको मुख्य दो तरह की Inverter Battery मिलेगी जो सबसे ज्यादा मिलेगी वह है c20 दूसरी है c10 , जो c20 है यह नॉर्मल इनवर्टर के ऊपर लगती है जो सी c 10 है यह सोलर इनवर्टर के ऊपर लगाई जाती है ।

अगर आप नॉर्मल इनवर्टर के ऊपर भी c 10 बैटरी लगाना चाहते हो तो लगा सकते हो उससे आपको बेनिफिट ही मिलेगा।
थोड़ा बैकअप ज्यादा ही रहता है ç20 बैटरी के मुकाबले ,लेकिन c 20 battery से महंगी होती है।

मैंने जहां पर कुछ कंपनी के बैटरी की डिटेल दी है जहां पर आप इसका प्राइस चेक कर सकते हो अमेजॉन से ,कोशिश करें कि आप अपने लोकल दुकानदार से यह बैटरी खरीदें जहां पर आप प्राइस चेक कर सकते हो।

घर के लिए इनवर्टर कितने वाट का इन्वर्टर सही रहेगा ?


कोशिश करें आने वाले समय को देखते हुए अगर आपके घर की जरूरत 500 वाट की आज है तो आप सीधा 1000 वाट का इनवर्टर ले क्योंकि आने वाले समय में हमारे घर का लोड ज्यादा ही होता रहता है।

इन्वर्टर की बैटरी कितने समय तक चलती है?

एक ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी का औसत जीवनकाल लगभग 
5 से 6 साल है , जबकि एक फ्लैट ग्रिड बैटरी का केवल 3 से 4 साल है। 
हालाँकि, अतिरिक्त कारक बैटरी के जीवन को प्रभावित करते हैं, जैसे उत्पाद की गुणवत्ता, इसे कहाँ रखा जाता है, इसका रखरखाव कैसे किया जाता है, यह गर्मी के संपर्क में कितना है, आदि।

मुझे अपनी इन्वर्टर बैटरी कब बदलनी चाहिए?

जब बैटरी पूरी तरह चार्ज हो और उपयोग में न हो तो उसके वोल्टेज की जांच करें। 
दूसरे शब्दों में, बिना किसी लोड के बैटरी वोल्टेज की जांच करें। 
आदर्श रूप से, वोल्टेज 11 या 12V पढ़ना चाहिए। 
यदि यह 10 से कम है, तो यह एक संकेत है कि आपकी बैटरी ख़त्म हो गई है और आपको इसे बदलने की आवश्यकता है ।

किस इन्वर्टर बैटरी का जीवन सबसे लंबा होता है?

इन्वर्टर बैटरी के दो मुख्य प्रकार हैं: लेड-एसिड और लिथियम-आयन। 
लेड-एसिड बैटरियां अधिक किफायती हैं और लंबे समय से मौजूद हैं। 
हालाँकि, उनका जीवनकाल छोटा होता है और उन्हें अधिक रखरखाव की आवश्यकता होती है। 
लिथियम-आयन बैटरियां अधिक महंगी होती हैं लेकिन इनका जीवनकाल लंबा होता है और इन्हें कम रखरखाव की आवश्यकता होती है।


inverter battery service warranty period


किसी भी इनवर्टर को लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखें जो भी कंपनी का आप इनवर्टर खरीद रहे हो सबसे पहले उसकी service जरूर जान लें कि आपके एरिया में उस कंपनी की सर्विस कैसी है । क्योंकि बहुत सी कंपनियां ऐसी है जिसकी सर्विस बेकार होने की वजह से वह आज तक ज्यादा नहीं चल सकी लेकिन उनकी टेक्नोलॉजी बढ़िया थी ।

सर्विस की वजह से वह कंपनियां फेल हो चुकी है सर्वस का मुख्य कारण है के जैसा के ज्यादा हमने इमरजेंसी के लिए इनवर्टर लगाया है और उसी टाइम पावर कट ज्यादा लगने लग जाए उसी समय आपका इनवर्टर खराब हो जाए और service आपको ना मिले तो फिर आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सर्वस का मेन ख्याल रखें।

inverter battery लेने से पहले भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा कोशिश करें के लोकल दुकानदार से ही बैटरी ले क्योंकि अगर आप ऑनलाइन बैटरी लेते हो तो जो उसका एसिड बगैरा है हो सकता है उसमें बाहर निकल गया हो क्योंकि ट्रांसपोर्ट में ऐसा अक्सर ही हो जाता है और बैटरी के रखरखाव में भी बैटरी की बॉडी भी कई बार टूट सकती है ,तो कोशिश करेंगे लोकल दुकानदार से अच्छी तरह से चेक करने के बाद बैटरी ले।


और बैटरी का बिल जरूर लें क्योंकि बाद में जब Inverter Battery में कोई दिक्कत आ जाती है तो फिर bill के बगैर आपका जो रिप्लेसमेंट है वह बहुत मुश्किल हो जाता है।
आने वाले समय में आपको लिथियम बैटरी ही दिखाई देगी क्योंकि उसकी जो लाइफ और बैकअप है वह लेड एसिड Inverter Battery के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

दोस्तों Inverter Battery की कुछ कमियां है जिस पर मैंने एक वीडियो बनाकर रखा है जो आप वीडियो नीचे जाकर देख सकते हो आपको पता चलेगा कि इसमें क्या करना है वह वीडियो देखें आपको नया को सीखने को भी मिलेगा।

One thought on “घर के best Inverter Battery, Basic Information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *