inverter 6 stage charging
हेलो दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है inverter 6 stage charging,
आज हम आपको बताएंगे जो microtek डिजिटल inverter है,
इसमें अलग-अलग चार्ज मोड होते हैं ,यह कितने प्रकार के होते हैं
इन सब के बारे में डिटेल से हम आपको बताएंगे|
किसी भी microtek के inverter में जो डिजिटल है
उसमें पांच अलग-अलग चार्जिंग मोड होते हैं|
- सबसे पहले हैं bulk charging
2. दूसरे नंबर पर है boost charging
3. उसके taper charging
4. उसके बाद है flot charging
5 उसके बाद है puls reset charging - bulk charging
के इस मोड के अंतर्गत battery को
अधिकतम वोल्टेज और अधिकतम करंट के साथ लगातार
चार्ज किया जाता है एस मोड के दौरान battery charging वोल्टेज
को 13.8 वोल्ट पर रखा जाता है
boost charging
के एस मोड के अंतर्गत battery charging वोल्टेज 12 वोल्ट की बैटरी के लिए 14. 4 volt रखे जाते हैं तथा बैटरी चार्जिंग करंट बल्क चार्जिंग मोड की अपेक्षा में 50% कम दिया जाता है बैटरी चार्जिंग विभाग के द्वारा बैटरी के वोल्टेज चेक किए जाने पर यदि 12 वोल्ट की बैटरी की वोल्टेज स्थिति 13. 8 तक पहुंच जाती है तब बैटरी चार्जिंग विभाग के द्वारा बूस्ट चार्जिंग प्रक्रिया चालू कर दी जाती है
टेपर चार्जिंग taper charging
जब 12 वोल्ट की बैटरी की स्थिति 14. 4 तक पहुंच जाती है तो बैटरी taper चार्जिंग प्रारंभ हो जाती है ऐसी स्थिति में बैटरी चार्जिंग बैटरी में उपयोग हुए इलेक्ट्रोलाइट की स्पेसिफिक ग्रेविटी [acid gravity] को चेक करते हुए बैटरी की चार्जिंग क्रिया 4 एंपियर की दर से चालू करता है
फ्लोट चार्जिंग flot cgarging
जब बैटरी में उपयोग हुए इलेक्ट्रोलाइट की स्पेसिफिक ग्रेविटी[acid gravity] पर्याप्त सफल तक बढ़ जाती है तब बैटरी चार्जिंग विभाग के द्वारा flot चार्जिंग प्रारंभ कर दी जाती है इस स्थिति में बैटरी चार्जिंग वोल्टेज 13.8 वोल्टेज तथा चार्जिंग करंट 1 एंपियर रखा जाता है
पल्स रिसेट चार्जिंग puls charging
जब बैटरी की flot चार्जिंग क्रिया पूर्ण हो जाती है तब बैटरी चार्जिंग विभाग के द्वारा पल्स चार्जिंग प्रारंभ की जाती है battery charging वोल्टेज 13.8 बोर्ड रखे जाते हैं तथा चार्जिंग करंट 0 amp से 1 amp तक कम ज्यादा होते रहता है चार्जिंग की यह क्रिया बैटरी को चार्ज स्थिति में बनाए रखने के लिए की जाती है यह जो अलग-अलग चार्जिंग मोड है यही आपको sukam और microtek में देखने को मिलेंगे
जैसा कि आप जब नया इन्वर्टर लेकर आते हो उसके बॉक्स के ऊपर लिखा जाता है कि यह 4 चार्जिंग मोड से 5 चार्जिंग बोर्ड से जा 6 चार्जिंग मोड से बैटरी को चार्ज करता है
अगर आप को इसकी वीडियो देखनी है तो मैंने इस पर यह वीडियो बनाई है जिसका लिंक मैं आपको दे रहा हु
तो वह जो लिखा जाता है बैटरी चार्ज मोड वही होता है जो आपने पहले पड़ा है इस ब्लॉग में आपको यह ब्लॉग आज का कैसा लगा इस ब्लॉग को आप फॉलो कर सकते हो हमारे यूट्यूब चैनल को mr sewak mechanical सब्सक्राइब कर सकते हो जिसका लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन में दिया है और हमारा एक फेसबुक पेज भी है उसको भी आप फॉलो कर सकते हो आपका हमारे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Hi