- microtek inverter का जो digital inverter है इसमें सबसे
- ज्यादा जो फाल्ट आता आता है उसके बारे में
- microtek के जितने भी पुराने मॉडल थे जिसमें दो प्रीसेट लगे होते हैं
- इसमें जो मेन फाल्ट आता है जो इन्वर्टर की पैनल डिस्प्ले पर fuse blown LED
- है यह ब्लैंक करने लगती है और साथ में ही
- आपके यहां 220 वोल्ट सप्लाई आ रही है पर फिर भी आपका जो
- inverter है वह ups मोड जा बैकअप मोड में ही रहता
- कई बार ऐसा भी होता है के जो mains वाला LED है वह ऑन रहता है
- लेकिन जो charging के लिए LED दिया जाता है वह बंद रहता है
- और आपका जो inverter है वह मेन तो बाईपास का रहा है
- 220 volt power supply
- but
- battery को charge नहीं कर रहा
- इस तरह यह आपको तीन या चार अलग-अलग तरह के फाल्ट दिखाई देते है
- इनके पीछे क्या कारण है ?
सबसे पहले इसका थोड़ा बेसिक जाने इसका जो main ic है
उसकी २ पिन पर जो मेन सप्लाई आ रही है 220 इसको sense करके सिग्नल देना होता है कि mains supply आ चुकी है तो चुकी है | अभ inverter को बैकअप मोड से मे220 वोल्ट पर आ जाना होता है लेकिन अगर यह सेंसर पूरी तरह से 2 नबर पिन तक नहीं जाएगी माइक्रोकंट्रोलर के तो इस तरह केफाल्ट आते हैं तो तो इस नुक़्स फाल्ट को दूर कैसे करें इसके लिए दो preset दिए गए हैं एक 102 नंबर का दूसरा प्रीसेट है 202 नंबर का102 वाला है यह 1k का और जो दूसरा प्रीसेट है
यह है 2K का तो आप इन दोनों preset को change कर सकते हो आपका फाल्ट80 % यहां परसेंट यहां पर ही निकल जाएगा अगर फिर भी फाल्ट दूर नहीं होता
तो फिर preset से पहले 2 ic लगे हुए हैं इनका नंबर है 4n 35 यह दोनों आईसी आप चेंज कर दो आप का मसला हल हो जाएगा अगर फिर भी आपका फॉल्ट दूर नहीं होता
तोआईसी से पहले 4007 के diode लगे हुए हैंउनमें से कोई एक खराब होने के कारण फाल्ट आ जाता है तो आप इन diode
को चेक करें अगर यह सही है तो इनके पीछे जहां पर 220 volt supply बोर्डमें इनपुट आ रही है वहां पर 100 k की दो resistanceलगी हुई है यह resistance
ओपन होने सेयह फाल्ट आ जाता है अगर आपका यह सब सही है तो आप आईसी microcontroller को चेंज देखें
उससे पहले आप आई सी की pin नंबर दो पर वोल्टेज चेक करें पर ज्यादा मसला माइक्रोटेक में प्रीसेट काहोता है आप इसको नया लगा कर करदेखो उसके बाद ही आगे बढ़ेआपको ज्यादा जानकारी जानकारी चाहिए आप मेरे youtube चैनल पर जा सकते हो
जिसका link मैंने नीचे दे दिया है आप इसको टचकरके सीधा मेरे चैनल पर जा सकते हो आप मेरे फेसबुक को भी लाइक कर सकते हो आपको मेरी यह कोशिश कैसी लगी कमेंट करके बता देना
video 2 fuse blown
इस तरह के फाल्ट वाले ब्लॉग मैं आगे भी लेकर आता रहूंगा हो सके तो आप इसको शेयर कर देना मेरे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत-बहुत
धन्यवाद